Haldwani Violence update news: हल्द्वानी हिंसा मामले में 5 गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

देश

पूरे प्रकरण में 3 FIR दर्ज़ की गई है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया

Uttarakhand Haldwani Violence,5 Accused Arrested Update News In Hindi

Uttarakhand Haldwani Violence news: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को भड़की हिंसा मामले में अब पुलिस की और से कार्रवाई तेज कर दी गई हैं। जिसको लेकर अब पुलिस की और से दर्ज किए गए मामलों में गिरफ्तारियां भी की जा रही है। बता दें कि हल्द्वानी में गुरुवार को हिंसा भड़क गई। जिसमें 5 लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई थी, वहीं 300 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की जानकारी भी सामने आई। 

पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के सिलसिले में अब एक्शन में आई पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने पांच लोगों की मौत की भी पुष्टि की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, राज्य सरकार ने भी मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं भड़की हिंसा मामले में ये भी सामने आया की हल्द्वानी नगर निगम टीम ने गुरुवार 8 फरवरी को शहर में बने अवैध मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यहां नमाज पढ़ने के लिए एक इमारत बनाई जा रही थी, उसे भी बुलडोजर से ढहा दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया। जिससे ये हिंसा भड़क उठी। 

मामले की जांच कार्रवाई में जुटी पुलिस

बता दें कि इस मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं इसको लेकर पुलिस का कहना है की शीघ्र ही मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इसको लेकर पुलिस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। ताकि घटना में शामिल लोगों की पहचान हो सके। वहीं इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हैं। जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बल भी यहां तैनात किया गया है।

बहरहाल पुलिस की जांच जारी है, जिसके बाद ही मामले में पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा। 

(For more news apart from  Haldwani Violence,5 Accused Arrested Update News In Hindi, Uttarakhand News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)