बृजभूषण शरण सिंह को खुद पर है भरोसा तो नार्को टेस्ट कराएं, हम खुद भी ये टेस्ट करवाएंगे: विरोध करने वाले पहलवान
पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि आईटी सेल पहलवानों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
नई दिल्ली: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के निर्दोष होने का दावा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाई-डिटेक्टर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह हम भी ये टेस्ट करवाने को तैयार है. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवान पिछले कई दिनों से एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने कहा, "जो लोग कुश्ती महासंघ के प्रमुख के पक्ष में बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं, मैं कहती हूं कि बृजभूषण का नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए..और सात महिला पहलवान (जिन्होंने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है) का भी यह टेस्ट हो।” उन्होंने कहा, "जो भी दोषी पाया जाए, उसे फांसी पर लटका दें।"
साक्षी ने देश की महिलाओं से आगे आकर पहलवानों का समर्थन करने की अपील की, उन्होंने कहा कि गुरुवार को काली पट्टी पहन हमारा समर्थन करें जैसा उन्होंने 2012 में निर्भया मामले के दौरान किया था।
2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने कहा, "मैं सभी व्यक्तियों और संगठनों से अपील करती हूं कि गुरुवार को काली पट्टी पहनें और हमारे विरोध में शामिल हों।"
टोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पुनिया ने कहा, 'लोग कहते रहते हैं कि हम टूर्नामेंट की इजाजत नहीं दे रहे हैं। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हमने कोई प्रतिस्पर्धा बंद नहीं की है। लेकिन मेरा सवाल यह है कि जिस पर इतने आरोप हैं वह इस प्रतियोगिता का आयोजन कैसे कर सकता है। पूनिया ने यह भी आरोप लगाया कि आईटी सेल पहलवानों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इस बीच, विनेश ने प्रायोजक टाटा मोटर्स से भी आग्रह किया कि वह इस बात की जांच करे कि कुश्ती के लिए रखा गया पैसा वास्तव में खिलाड़ियों तक पहुंच रहा है या नहीं।
पुनिया ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जो एक देश का राष्ट्रपति था फिर भी उसे योन शोषण मामले में जेल जाना पड़ा था लेकिन हमारे देश में एक MP पर देश की प्रतिष्ठित महिलाएं इतने महीनों से योन शोषण का आरोप लगा रही है पर हमारी सरकार पर इसका कोई असर नहीं है।