कर्नाटक चुनाव : 1 बजे तक 37% वोटिंग, कांग्रेस का दावा, '130 से 150 सीटों पर जीतेंगे'

Rozanaspokesman

देश

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ..

Karnataka Election: 37% voting till 1 pm

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। यहां 224 सीटों से 2614 प्रत्याशी मैदान में हैं।  कर्नाटक के सभी जिलों में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. 1 बजे तक 37.25% वोट पड़ चुके हैं। वोट डालने के लिए आम लोगों के अलावा मशहूर हस्तियां और नेता भी पहुंच रहे हैं.

अभिनेता प्रकाश राज ने शांतिनगर के सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया. वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोमई ने हुबली में हनुमान मंदिर और कावेरी में गायत्री मंदिर में पूजा की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में पोलिंग बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कांग्रेस  पर जमकर निशाना भी साधा। 

कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी : सिद्धारमैया

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में कहा कि कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130 से 150 सीटें जीतेगी. लोगों में बीजेपी सरकार के खिलाफ नाराजगी है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने भी कहा, 'लोगों में बीजेपी के प्रति गुस्सा है. 

Karnataka CM Basavaraj Bommai along with family votes in Shiggaon constituency

इस बार रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा: सीएम बोमई
 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोमई ने कहा कि मैंने वोट देकर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा किया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. दूसरी ओर, बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बीजेपी को वोट देंगे और पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

224 सीटों पर हो रहे चुनाव में आज कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए राज्य में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। हालांकि जेडीएस भी इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है.