PM Modi Grand Welcome In Vientiane: प्रधानमंत्री मोदी का विएंतियाने में भव्य स्वागत, लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर है PM

Rozanaspokesman

देश

वे 10-11 अक्टूबर को वियनतियाने में दो प्रमुख शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे 

PM Modi Grand welcome In Vientiane as his visit to Laos News in Hindi

PM Modi Grand welcome In Vientiane as his two-day visit to Laos news in hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है। वे 10-11 अक्टूबर को वियनतियाने में दो प्रमुख शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे 

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सोनेक्साय सिफांडोन के निमंत्रण पर वियनतियाने, लाओ पीडीआर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। 

विएंतियाने पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने होटल डबल ट्री में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की।(PM Modi Grand welcome In Vientiane as his visit to Laos News in Hindi)

प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रस्थान से ठीक पहले जारी एक बयान में कहा, "आज, मैं 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री श्री सोनेक्सय सिफानदोन के निमंत्रण पर लाओ पीडीआर के विएंतियाने की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं।"(PM Modi Grand welcome In Vientiane as his visit to Laos News in Hindi)

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस साल भारत-लाओस ने एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा किया है। उन्होंने कहा, "मैं आसियान नेताओं के साथ मिलकर हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करूंगा और हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करूंगा।"

(For more news apart fromPM Modi Grand welcome In Vientiane as his two-day visit to Laos News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)