सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, खरीदने से पहले जान ले आज का क्या हैं इनकी कीमत
Gold Price Today: गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में आया जोश आज ठंडा हो गया है.
Delhi : सोना और चांदी एक चीज है जिनकी कीमत बाजार में कभी उछलती है तो कभी गिर है। अगर गुरुवार की बात करें तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी गायब है। वहीं, भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखने को मिला हैं।
MCX पर सोने का भाव
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price Today) में हल्का उछाल आया है, वहीं चांदी की कीमत (Silver price)में गिरावट देखने को मिला है . एमसीएक्स पर सोने का भाव गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.10 फीसदी तेज हुआ है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 0.34 फीसदी टूट गया है.
गुरुवार को बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9: 15 बजे 54 रुपये मजबूत होकर 51,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 51,541 रुपये पर पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 51,568 रुपये तक गया. लेकिन, कुछ देर बाद ही भाव गिरकर 51,560 रुपये पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव टूटा है. चांदी का रेट आज 208 रुपये टूटकर 61,353 रुपये पर पहुंच गया है. चांदी का भाव 61,360 रुपये पर खुला था. बाद में मांग में कमी से भाव थोड़ा टूटा और चांदी 61,353 रुपये पर ट्रेड करने लगी.