Eid UL Fitr 2024: देशभर में आज हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार, राष्ट्रपति और PM ने देशवासियों को दीं बधाई
ईद-उल-फितर के अवसर पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नामज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते और गले मिलते नजर आए।
Eid UL Fitr 2024: देशभर में आज ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांग रहे हैं और फिर एकदूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आ रहे हैं। देश के कई ईदगाहों में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-फितर के मौके पर कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की।
ईद-उल-फितर के अवसर पर दिल्ली के जामा मस्जिद में नामज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते और गले मिलते नजर आए। ईद-उल-फितर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईद-उल-फितर के इस मौके पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी मुस्लिम भाईचारे के लोगों के मुबारकबाद दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद की दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देती हूँ। रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूँ कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें।"
पीएम मोदी ने दी ईद की बधाई
ईद के मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे को बढ़ने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये त्योहार एकजुटता और शांति की भावना फैलाए।
ईद-उल-फितर के अवसर पर मुंबई में लोगों ने माहिम दरगाह में नमाज अदा की।
ईद-उल-फितर के मौके पर भोपाल में लोगों ने नमाज अदा की।
(For more news apart from Eid UL Fitr 2024 Eid is being celebrated across the country today people congratulated each other after namaz, stay tuned to Rozana Spokesman)