Supreme Court Hearing News: कोर्ट में सुनवाई के दौरान बनियान पहकर आया शख्स, गुस्से से आग बबूला हुई जज

देश

शख्स  ऑनलाइन कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ.

Man joins Supreme Court hearing in wearing baniyan angry judge asks 'Who is this in baniyan?

Supreme Court Hearing News: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना किसी मामले की सुनवाई कर रही है तभी कुछ ऐसा हुआ कि जस्टिस बीवी नागरत्ना भड़क गई. मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की 11 नंबर कोर्ट में जब जस्टिस बीवी नागरत्ना सुनवाई कर रही थी तब एक शख्स  ऑनलाइन कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ. वीसी के जरिए सुनवाई में जुड़ा यह शख्स बनियान पहकर ही सुनवाई में बैठा था.  यह देख  जस्टिस बीवी नागरत्ना भड़क उठी.

 जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनवाई रोक दी और पूछा कि "यह बनियान में कौन बैठा है?" उन्होंने कहा उसे बाहर फेंको , उसे हटाओ.
न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कोर्ट मास्टर से "उसे बाहर फेंकने" के लिए  कहते हुए कहा "यह कैसे किया जा सकता है? कृपया उसे हटा दें," 

(For More News Apart from Man joins Supreme Court hearing in wearing baniyan angry judge asks 'Who is this in baniyan?, Stay Tuned To Rozana Spokesman)