देश को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है, वह घमंड में चूर है, उसे जनता की भुख नहीं दिखती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rozanaspokesman

देश

उन्होनें आगे कहा कि विपक्षी दलों का यह अविश्वास प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी  और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए शुभ है.

photo

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। लेकिन अहंकार के कारण वे हकीकत नहीं देख पा रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि विपक्षी दलों का यह अविश्वास प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी  और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए शुभ है. सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिए यह तय हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी और एनडीए को बहुमत देगी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिनके खाते खराब हो गए हैं, वे हमसे हिसाब मांगते हैं. विपक्ष बिना तैयारी के आता है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष ने विधेयकों पर चर्चा में भाग न लेकर देश की जनता को धोखा दिया है.

विपक्ष के पिछले अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 2018 में मैंने कहा था कि यह अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि उनका (विपक्ष) टेस्ट है. जब वोटिंग हुई तो विपक्ष उतने वोट भी नहीं जुटा सका, जितने उसके पास थे. उन्होंने कहा, ''जब हम (2019 में) जनता के पास गये तो जनता ने भी पूरी ताकत से उन पर अपना अविश्वास जाहिर किया. एनडीए को भी ज्यादा सीटें मिलीं और बीजेपी को भी ज्यादा सीटें मिलीं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है. आपने तय कर लिया है कि बीजेपी और एनडीए पुराने रिकॉर्ड तोड़कर सरकार में वापस आये. उन्होंने संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान हुए विधायी कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासियों, गरीबों और युवाओं के भविष्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पारित हुए लेकिन विपक्षी दलों को केवल राजनीति में रुचि है और वे चर्चा में शामिल नहीं हुए.वहां न रहकर उन्होंने जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा, ''हमने देश के युवाओं को घोटाला मुक्त सरकार दी है. युवाओं को खुले आसमान में उड़ने का मौका दिया है। हमने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।' कुछ लोग देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देश की प्रतिष्ठा दुनिया जानती है।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, भारतीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत में अत्यधिक गरीबी लगभग खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''दुनिया दूर से देख रही है लेकिन ये लोग यहीं रहते हैं फिर भी नहीं देख सकते.'' नरेंद्र मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी के नेता बोलने के लिए लिस्ट में ही नहीं हैं।  अधीर बाबू को क्या हो गया, उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया. कल अमित भाई ने बहुत जिम्मेदारी से कहा कि अच्छा नहीं लगता. उन्हें बोलने का मौका दिया लेकिन अधीर रंजन चौधरी गुड़ गोबर करने में माहिर हैं.

विरोधियों के वॉकआउट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हुई हिंसा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह मणिपुर की हर बेटी और बेटे के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा. मणिपुर पर चर्चा के लिए गृह मंत्री की बात पर विपक्ष सहमत होता तो विस्तृत चर्चा हो सकती थी.
मणिपुर के हालात पर देश के गृह मंत्री ने बड़े धैर्य और बिना राजनीति के पूरे मामले को विस्तार से बताया. पीएम ने कहा कि मणिपुर की समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश की गई. महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध किये गये. ये अपराध माफ़ करने योग्य नहीं हैं.

हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।' मणिपुर में शांति का सूर्य अवश्य उगेगा। मणिपुर एक बार फिर नये आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर के लोगों से भी अनुरोध करना चाहता हूं। मैं वहां की माताओं, बहनों और बेटियों से कहना चाहता हूं- देश आपके साथ खड़ा है। यह सदन आपके साथ है. आइए मिलकर इस चुनौती का समाधान खोजें, शांति होगी।' फिर मणिपुर विकास के पथ पर और तेज गति से आगे बढ़ेगा। कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीएम ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों के आचरण ने साबित कर दिया है कि उनके लिए देश से बड़ी पार्टी है. इनके मन में गरीबों की भूख नहीं बल्कि सत्ता की भूख है। आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है, देश के युवाओं के भविष्य की नहीं।