Amit Shah: 'जब तक भाजपा है, देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता', राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह

देश

अमित शाह ने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।

As long as BJP is there, no one can play with the unity of the country', Amit Shah on Rahul Gandhi's statement

Amit Shah: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का जुबानी हमला जारी है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल के बयान की आलोचना की है. अब इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल पर जुबानी हमला बोला है.

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।

अमित शाह ने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं।

मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

(For more news apart from As long as BJP is there, no one can play with the unity of the country', Amit Shah on Rahul Gandhi's statement, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)