Manipur News: जिरिबाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी ढ़ेर

Rozanaspokesman

देश

सीआरपीएफ चौकी पर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। 

11 suspected militants killed encounter Jiribam Manipur News In Hindi

11 suspected militants killed in encounter Jiribam, Manipur News In Hindi: असम राइफल और सीआरपीएफ ने मणिपुर के जिरीबाम इलाके में 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया। जारी की गई जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ चौकी पर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। 

बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में यह मुठभेड़ हुई जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान भी घायल हो गए।

अधिकारियो ने बताया कि जकुराडोर करोंग में हथियारों से लैस इन उग्रवादियों ने कुछ मकानों पर हमला करने के अलावा कई दुकानों में आग लगा दी तथा एक नजदीकी सीआरपीफ शिविर पर धावा बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।

पांच नागरिक अब भी लापता हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वहां से भाग रहे उग्रवादियों ने अगवा कर लिया या फिर वे हमला शुरू होने के बाद छिप गये। मुठभेड़ में मारे गये लोगों के शवों को बोरोबेकरा थाना लाया गया। घायल सीआरपीएफ जवानों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

(For more news apart from 11 suspected militants killed in encounter Jiribam, Manipur News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)