बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को मिलेगा हेरिटेज बिल्डिंग का दर्जा

Rozanaspokesman

देश

पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Former Bengal Chief Minister Siddhartha Shankar Ray's residence to be declared as heritage building

कोलकाता :  कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर के दक्षिण हिस्से में स्थित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को धरोहर भवनों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है। पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने रविवार को यह जानकारी दी। सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को हाजरा इलाके में ऐतिहासिक भवन समझा जाता है जो सन् 1900 में लाल ईंट से बना था और यह दो मंजिला भवन है।

नगर निगम में हाजरा का प्रतिनिधित्व करने वाले बख्शी ने कहा, ‘‘यह ऐसा मकान है कि जहां रे ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी एवं पंडित रविशंकर जैसी हस्तियों की मेहमाननवाजी की थी। यह इतिहास का हिस्सा है। इसलिए हमने इस भवन को शहर के धरोहर स्थलों में शामिल कर उसे संजोने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले सप्ताह घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूची में एक बार शामिल हो जाने के बाद इस भवन का रख-रखाव केएमसी की धरोहर संरक्षण समिति द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर सिद्धार्थ शंकर रे के रिश्तेदार आर्यन रे ने बताया कि जब इस सिलसिले में नोटिस मिलेगा तब वह केएमसी को जवाब देंगे। आर्यन इस संपत्ति के सह-मालिक भी हैं।