New Delhi : डीटीसी के बेड़े में अप्रैल से जुड़ेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बस
’’डीटीसी में 2023 के अंत तक 1,500 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल होंगी
New Delhi: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मार्च के अंत में या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में अपने बेड़े में 100 नयी इलेक्ट्रिक बस जोड़ेगा। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
इसके साथ ही डीटीसी के पास इलेक्ट्रिक बस की संख्या बढ़कर 400 हो जाएगी। दिल्ली के परिवहन आयुक्त आशीष कुन्द्रा बसों का निरीक्षण करने के लिए हाल ही में लखनऊ स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट में गए थे। पिछले महीने डीटीसी की एमडी शिल्पा शिंदे बस का प्रोटोटाइप मॉडल देखने कर्नाटक गयी थीं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले सप्ताह में हमें 100 इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी। उसके बाद हर महीने 200-250 बसें आएंगी।’’डीटीसी में 2023 के अंत तक 1,500 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल होंगी और इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,800 हो जाएगी।