Excise Policy Case: कोर्ट ने BRS नेता के. कविता को 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजा

Rozanaspokesman

देश

बता दे कि एजेंसी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था।

rouse avenue court sends BRS leader K. Kavita to CBI custody till April 15

Delhi Excise Policy Case, BRS leader K. Kavitha News: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BRS MLC के. कविता को एक और झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को 15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि CBI ने कविता से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी।

बता दे कि एजेंसी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था। CBI ने कविता को IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 477-ए (खातों में हेराफेरी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 (सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत गिरफ्तार किया है।

अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये के रिश्वत को अरेंज करने में के कविता का बड़ा रोल रहा है. वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं.

आपको बता दें कि बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम कविता को हैदराबाद से दिल्ली ले आई, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के. कविता को ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.

(For more news apart from rouse avenue court sends BRS leader K. Kavita to CBI custody till April 15, stay tuned to Rozana Spokesman)