Manipur Violence: फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत, चार अन्य घायल

Rozanaspokesman

देश

मणिपुर में तीन मई को उस समय हिंसा भड़क गई थी

Manipur Violence: One policeman killed, four others injured in firing

इंफाल: मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में तेरा खोंगफंगबी के पास गुरुवार को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तोरबुंग से कुछ किलोमीटर दूर हुई, जहां हाल ही में राज्य में पहली बार हिंसा भड़की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आतंकियों को इलाके से खदेड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तोरबुंग में संदिग्ध आतंकवादियों ने दो लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा, 'अपहरण के वक्त दोनों अपने घर से खाना लेने गए थे, जो हाल ही में हुई हिंसा में सुनसान हो गया था. उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तभी उग्रवादी समूह ने उनपर हमला कर दिया। 

गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई को उस समय हिंसा भड़क गई थी जब मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग किए जाने के विरोध में राज्य के 10 जिलों में ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च निकाला गया था. राज्य में भड़की हिंसा में करीब 60 लोगों की मौत हुई है और 231 लोग घायल हुए हैं.