दिसंबर के महीने में आत्महत्या के विचार आने की सर्वाधिक आशंका: शोध

Rozanaspokesman

देश

अध्ययन रिपोर्ट पत्रिका ‘नेचर ट्रांसलेशनल साइकियाट्री’ में प्रकाशित हुई है।

photo

New Delhi: शोधकर्ताओं ने दिसंबर को उस महीने के रूप में पहचाना है जब अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लोगों के मन में आत्महत्या के विचार आने और सुबह चार बजे से छह बजे के बीच के समय में उनके आत्महत्या करने की सबसे अधिक आशंका होती है।

उन्होंने यह भी पाया कि वसंत या गर्मियों की शुरुआत में आत्मघाती व्यवहार के चरम पर पहुंचने से कुछ महीने पहले ये विचार उत्पन्न होते हैं।

यह शोध ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम स्कूल ऑफ साइकोलॉजी, एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय, नीदरलैंड्स और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने किया।

उन्होंने आत्मघाती विचारों के मौसमी कारकों की पड़ताल की और पहचान की कि आत्मघाती विचार वर्ष के दौरान किस महीने चरम पर होते हैं तथा दिन में किस समय ये अत्यधिक गंभीर हो जाते हैं। अध्ययन रिपोर्ट पत्रिका ‘नेचर ट्रांसलेशनल साइकियाट्री’ में प्रकाशित हुई है।

इसमें ‘प्रोजेक्ट इंप्लिसिट हेल्थ डेटाबेस (पीआईएच) का उपयोग करके अध्ययन में शामिल लोगों से आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने संबंधी विचारों के बारे में सवाल पूछे गए।

लोगों से मिले उत्तर के आधार पाया गया कि दिसंबर में अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लोगों के मन में आत्महत्या के विचार आने की सबसे अधिक आशंका होती है और सुबह चार बजे से छह बजे के बीच के समय में उनके आत्महत्या करने की सर्वाधिक संभावना रहती है।