'Samvidhaan Hatya Diwas' News: अब से हर साल 25 जून को मनाया जाएगा 'संविधान हत्या दिवस', अधिसूचना जारी

Rozanaspokesman

देश

इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को लगाई थी इमरजेंसी

June 25 Declared As 'Samvidhaan Hatya Diwas' In Remembrance Of 1975 Emergency

 'Samvidhaan Hatya Diwas' News:  अब से हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रुप में मनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.  बता दे कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लागू की थी.  इस दौरान  सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी.  

बता दे कि 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रुप में मनाए जाने की जानाकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अमीत शाह ने कहा कि  यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

 

केंद्रीय मंत्री ने एक्स  पर लिखा,   25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

(For more news apart from June 25 Declared As 'Samvidhaan Hatya Diwas' In Remembrance Of 1975 Emergency, stay tuned to Rozana Spokesman)