प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एयरो इंडिया-2023’ का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे

Rozanaspokesman

देश

बताया गया है कि अब तक के सबसे बड़े इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और...

Prime Minister Narendra Modi arrives in Bengaluru to inaugurate 'Aero India-2023'

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को 14वें ‘एयरो इंडिया-2023’ का उद्घाटन करने के लिए रविवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे। राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया जो वायुसेना के विशेष विमान से यहां एचएएल के हवाई अड्डे पर उतरे।

बोम्मई ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में माननीय नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत है। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में एरो इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे जो दर्शकों को अपनी कहानियों और हवाई कलाबाजियों से मंत्रमुग्ध कर देगा। हमारा खुद का हल्का युद्धक विमान तेजस भी आकर्षण का केंद्र होगा।’’

यहां वायुसेना के येलहंका हवाई अड्डे पर मोदी पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे जिसका विषय है-एक अरब संभावनाओं की राह(द रनवे टू ए बिलियन अपारच्युनिटी)। इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा।

बताया गया है कि अब तक के सबसे बड़े इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे।