Farmer Protest ‘Delhi Chalo’ March: किसानों के दिल्ली कूच से दूर राकेश टिकैत का आया बयान, कहा- दिल्ली दूर नहीं...
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Farmer leader Rakesh Tikait On Farmer Protest ‘Delhi Chalo’ March News In Hindi: एमएसपी समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान आज दिल्ली कूच पर है. वहीं किसान संगठनों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी सीमाओं पर बैरिकेड कर दी गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील किए गए हैं. किसान भी प्रदर्शन का आह्वाण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस आंदोलन को किसान आंदोलन 2.0 भी कहा जा रहा है. वहीं इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनके(किसान) साथ कोई अन्याय हुआ। सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो ना वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और ना दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है..."
जानकारी दे दें कि राकेश टिकैत इस बार किसान आंदोलन में सक्रिय नहीं हैं. जबकि 2020 के किसान प्रोटेस्ट में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..
बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से इस मामले में ध्यान देने के साथ ही मामले में किसानों को राहत की मांग करेंगे।