Farmer protest: किसानों के प्रदर्शन के बीच सरकार ने 'फार्मर्स फर्स्ट' पोस्टर किया शेयर
“किसान पहले! पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने हमारे #अन्नदाताओं - हमारे किसानों की भलाई को प्राथमिकता दी है ।
Farmer Protest: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद अब केंद्र सरकार की और से किसानों के सम्मान में एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में सरकार की और से प्रधानमंत्री के साथ किसान को दर्शाया गया है। वहीं इसके माध्यम से सरकार ने पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार के कार्यों को लेकर किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी है।
पोस्टर में जहां सरकार ने अपने कार्यों को लेकर जानकारी साझा की वहीं लिखा कि, “किसान पहले! पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने हमारे #अन्नदाताओं - हमारे किसानों की भलाई को प्राथमिकता दी है । किसान सम्मान निधि से लेकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तक, और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से लेकर प्रति बूंद अधिक फसल तक, और भी बहुत कुछ, ये पहल हमारे किसानों को सशक्त बना रही हैं। यहां किसानों के सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार की विभिन्न पहलों पर एक सूत्र है... इस दौरान किसानों के सम्मान में एक हैशटैग भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है, #अन्नदाताकासम्मान #सशक्तअन्नादाता
गौर हो की आज जहां किसानों की ओर से दिल्ली चलो प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आना जारी है। वहीं केंद्र सरकार की और से आज किसानों को सशक्त अन्नादाता का दर्जा दिया गया और सरकार की और से किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी साझा की गई। खैर इस आंदोलन ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। ऐसे में देखना होगा की क्या किसानों से सरकार बातचीत कर समाधान निकलेगा या ये आंदोलन जारी रहेगी।
(For more news apart from Farmer Protest: Government Shares 'Farmers First' Poster With Pm Modi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)