Rahul Gandhi On Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली कूच' के बीच राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा-सरकार बनी तो MSP...

देश

अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो  स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिया जाएगा.

Rahul Gandhi's big announcement amid farmers' 'Delhi march' 'Legal guarantee of MSP for farmers
Rahul Gandhi's big announcement amid farmers' 'Delhi march' 'Legal guarantee of MSP for farmers

Rahul Gandhi On Farmers Protest News In Hindi: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनाने समेत अपने अन्य कई मांगों को लेकर  पंदाब और हरियाणा के किसान आज से दिल्ली कूच पर है. वहीं प्रशासन ने भी इसके लिए तमाम तैयारियां कर चुकी है. किसान संगठनों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी सीमाओं पर बैरिकेड कर दी गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील किए गए हैं.  किसान फिर भी आगे बढ़ रहे हैं. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. 

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन के बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो  स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिया जाएगा.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने एक्स पर इस बात का ऐलान करत हुए पोस्ट शेयर किया है.  उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।

गौरतलब है कि किसान आज से दिल्ली कूच के तहत दिल्ली मार्च पर है.  उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन का रास्ता चुना है.  किसान के इस आंदोलन को किसान आंदोलन 2.0 भी कहा जा रहा है. 


किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..

बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से इस मामले में ध्यान देने के साथ ही मामले में किसानों को राहत की मांग करेंगे।

(For more news apart from Rahul Gandhi On Farmers Protest News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)