कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे

Rozanaspokesman

देश

कांग्रेस 110

Karnataka Assembly Election Results: Congress ahead of BJP in trends

Bengaluru: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस बीजेपी को पीछे छोड़ चुकी है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, कांग्रेस 110, भाजपा 71, जेडीएस 23  और अन्य 5 सीट पर आगे है।। चुकांग्रेस को 43.4%, भाजपा को 36.5% और जेडीएस को 12.2% वोट मिलते दिख रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, रुझानों को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु पहुंचने को कहा है।