जो हुआ वो निर्भया पार्ट 2..., बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में TMC पर साधा निशाना

देश

पूनावाला ने दिल्ली में कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह बलात्कार नहीं, बल्कि सामूहिक बलात्कार था।

BJP leader Shehzad Poonawala targets TMC in female doctor rape-murder case

BJP leader Shehzad Poonawala targets TMC in  Female Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले पर बोलते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार के शासन में पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ है, वह निर्भया पार्ट 2 से कम नहीं है।"

पूनावाला ने दिल्ली में कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह बलात्कार नहीं, बल्कि सामूहिक बलात्कार था। साक्ष्य इस बात की ओर इशारा करते हैं। लेकिन केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों को टीएमसी से उनके संबंधों के कारण बचाया जा रहा है... टीएमसी सरकार की जांच समिति में इंटर्न और टीएमसी के करीबी लोग शामिल हैं। इसलिए, वे कुछ छिपाना चाहते हैं..."

बता दे कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के मामले में पूरा देश न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर आ गया है. देश भर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

(For more news apart from BJP leader Shehzad Poonawala targets TMC in  female doctor rape-murder case, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)