India-Pakistan Water Treaty: सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की धमकी; कहा - "पछताना पड़ेगा...

Rozanaspokesman

देश

भारत ने पाकिस्तान के पानी को रोकने की कोशिश की, तो उसे इसका पछतावा होगा.

Pakistan PM Shahbaz Sharif threaten India on Indus Water Treaty news in hindi

India-Pakistan Water Treaty: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)ने भारत को सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को लेकर फिर से धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के पानी को रोकने की कोशिश की, तो उसे इसका पछतावा होगा. शहबाज शरीफ ने कहा, "भारत पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता. अगर आपने ऐसा कोई कदम उठाया तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा."

शहबाज शरीफ का बयान
शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पानी पाकिस्तान के लिए जीवन रेखा है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत देश के अधिकारों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों जैसे सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी आवंटित किया गया है, जबकि पूर्वी नदियों जैसे रावी, व्यास और सतलुज का पानी भारत को दिया गया है.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख की धमकी
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Pak Army Chief Asim Munir)ने भी हाल ही में भारत को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर भारत ने पानी की आपूर्ति बाधित करने के लिए बांध बनाए, तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से ध्वस्त कर देगा. बिलावल भुट्टो ने भी कहा था कि अगर भारत ने ऐसा किया, तो पाकिस्तान के लोग पीछे नहीं हटेंगे और देश के लिए लड़ेंगे.

सिंधु जल संधि
सिंधु जल संधि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित हुई थी, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच नदी के पानी के बंटवारे को सुनिश्चित करना था. इस संधि के तहत, पश्चिमी नदियों का पानी पाकिस्तान को और पूर्वी नदियों का पानी भारत को आवंटित किया गया है. अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने इस संधि को स्थगित कर दिया था.

(For more news apart from Pakistan PM Shahbaz Sharif threaten India on Indus Water Treaty news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)