Hindu Temple in UAE:अबू धाबी में आज हिंदू मंदिर का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दौरा

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में आज दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।

Hindu Temple in UAE:Hindu temple inaugurated today in Abu Dhabi, pm modi visit

Hindu Temple in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन होगा। बता दें कि इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदीर में भी पहुंचेंगे। गौर हो की स्वामी नारायण का यह मंदिर अबू धाबी में बनाया गया है। इस मंदिर को BAPS मंदिर कहा जा रहा है, क्योंकि इसे बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था या बीएपीएस सोसायटी द्वारा तैयार किया गया है। जहां आज होने वाली मंदीर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक ये हिंदू मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना है। 

वहीं मंदिर के निर्माण के बाद इस मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं मनमोहक इस मंदिर में भगवान के कई रूपों को दर्शाया गया है। वहीं इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था जो अब पूरी तरह से बन कर तैयार हुआ है। 

मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद उद्घाटन करेंगे। जिसमें आकर्षक मूर्तियां रखी गई है। वहीं भगवान के हर स्वरूप को इस मंदिर में बेहद ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। 

(For more news apart from Hindu Temple in UAE:Hindu Temple in UAE:Hindu temple inaugurated today in Abu Dhabi, pm modi visit News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)