Kuwait Fire News: कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर केरल पहुंचा स्पेशल एयरक्राफ्ट

देश

शवों को अपने देश लाने के लिए भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट C-130J भेजा गया था.

Kuwait Building Fire Accident Special aircraft reached Kerala carrying bodies of 45 Indians from Kuwait

Kuwait Fire News: कुवैत के मंगाफ में 12 जून को एक इमारत में आग लगने से मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंच चुका है. विमान केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. बता दे कि मृतकों में सबसे ज्यादा लोग 23 केरल के ही हैं. एयरपोर्ट पर एंबुलेंस पहले से ही तैनात थी, यहां से शवों को उनके गृह नगर तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली जाएगा।

जानकारी दे दें कि शवों को अपने देश लाने के लिए भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट C-130J भेजा गया था. 45 भारतीयों में से सबसे ज्यादा 23 मृतक केरल से हैं. इसके बाद 7 मृतक तमिलनाडु से, 3 आंध्र प्रदेश से, 3 उत्तर प्रदेश से, 1-1 बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से हैं। यह खुलासा नहीं हुआ है कि एक भारतीय मृतक किस राज्य का है. 

हादसा कुवैत समय के मुताबिक बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ. कुवैती फायर फोर्स के मुताबिक, आग इलेक्ट्रिकल सर्किट की वजह से लगी थी। उस वक्त सभी मजदूर सो रहे थे. आग लगने से कई लोग घबरा गए और इमारत की खिड़कियों से कूद गए. कई लोग इमारत के अंदर फंस गए और धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई. झारखंड के रांची के रहने वाले 24 साल के मोहम्मद अली हुसैन 18 दिन पहले कुवैत गए थे और हादसे में उनकी मौत हो गई. 

 इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इनमें से 48 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की गई है, जिनमें से 45 भारतीय हैं जबकि 3 फिलिपिनो हैं।.

(For More News Apart from Kuwait Building Fire Accident Special aircraft reached Kerala carrying bodies of 45 Indians from Kuwait, Stay Tuned To Rozana Spokesman)