इन 14 न्यूज़ एंकरों का बायकॉट करेगा 'इंडिया' गठबंधन; जारी की गई सूची

Rozanaspokesman

देश

लिस्ट को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है.

INDIA alliance will boycott 14 anchors across

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने नई दिल्ली में अपनी समन्वय समिति की बैठक के बाद कुछ टीवी एंकरों के बहिष्कार की घोषणा की, जो भड़काऊ बहस आयोजित करवाते हैं. इसके एक दिन बाद गुरुवार 14 सितंबर को 14 ऐसे न्यूज़ एंकरों के नामों की सूची भी सामने आ गई, जिनके शो में गठबंधन के नेता नहीं जाएंगे. इस लिस्ट को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है.

ये हैं न्यूज़ एंकर के नाम 

-अदिति त्यागी
-अमन चोपड़ा
- अमीश देवगन
-आनंद नरसिम्हा
-अर्नब गोस्वामी
-अशोक श्रीवास्तव
-चित्रा त्रिपाठी
-गर्वित सावंत
-नविका कुमार
-प्राची पाराशर
-रूबिका लियाकत
-शिव अरूर
-सुधीर चौधरी
-सुशांत सिन्हा

बता दें कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया ने कल हुई एक बैठक में फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की व्यवस्था को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में सीटों की व्यवस्था की जाएगी. अलग-अलग हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी.