जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और DSP शहीद
अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी.
श्रीनगर, 13 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल अधिकारी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए। अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.बता दें कि मंगलवार और बुधवार रात खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था. सेना के कर्नल अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जिस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. हालांकि, आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.