Uttarakhand Tunnel Collapse: पिछले 50 घंटों से सुरंग में फंसी हैं 40 जिंदगियां, पाइप की मदद से भेजा जा रहा खाना
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल का जायजा लिया
Uttarakhand Tunnel Collapse News In Hindi: दीवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा ढह गया जिससे उसके अंदर 40 श्रमिक फंस गए. इस सुरंग में पिछले 50 घंटे से अधिक समय से 40 जिंदगियां फंसी हुई है. फिलहाल बचाव टीम उन्हें सुरक्षित निकालने में लगे हुए है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल का जायजा लिया और हादसे के जांच के आदेश दिए. बता दें कि राज्य सरकार ने छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है जो टनल हादसे की जांच करेगी और कारणों का पता लगाएगी।
वॉकी-टॉकी की मदद से मजदूरों से बना संपर्क
बता दें कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव टीम मलवा हटाने का कार्य कर रही है. यहां हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को काम पर लगाया गया है। वहीं वॉकी-टॉकी की मदद से सुरंग में फंसे लोगों से संपर्क बनाया गया है. ये मजदूर पिछले 50 घंटों से अधिक समय से टनल के अंदर है. बचाव अधकारियों के मुताबिक से मजदूर अभी सुरक्षित है.
फंसे है कई राज्यों के मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार टनल में कई राज्यों के मजदूर फंसे है. बताया जा रहा है कि इसमें बिहार के 4, उत्तराखंड के 2, बंगाल के 3, यूपी के 8, उड़ीसा के 5, झारखंड के 15, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का 1 मजदूर इस टनल में फंसे है. बचाव कर्मी उसने लगातार संपर्क बनाए हुए है. वॉकी-टॉकी की मदद से वे उनसे बात कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों ने खाने की मांग की जिसके बाद पाइपलाइन के जरिए मजदूरों के खाना भिजवाया गया. वहीं ऑक्सीजन की भी आपूर्ति पाइप के जरिए की जा रही है.
प्रेशर के कारण ढहा सुरंग
मुख्यमंत्री धामी लागातार हालातों की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मलवा हटाने का काम जोरो पर है. मजदूरों की दूरी 60 मीटर बताई जा रही है. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने टनल हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रेशर के कारण सुरंग का हिस्सा गिर गया. हम पहले मजदूरों को बाहर निकालने पर काम कर रहे हैं. फिलहाल मजदूरों को भोजन-पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति जी जा रही है. हम उनसे संपर्क में है.
50 घंटे से ज्यादा का समय से फंसे है लोग
बता दें कि यह हादसा दिवाली के दिन यानी रविवार को हुआ। उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग अचानक ढह गया और 40 मजदूर उसमें फंस गए. मजदूरों को फंसे 50 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है.