Farmers Delhi Kooch: आज फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे किसान, जानें क्या है प्लान
शनिवार को दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा.
Farmers Delhi Kooch Today again farmers march from Shambhu border to Delhi News In Hindi: अपनी मांगों के पक्ष में हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने शनिवार को फिर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन 306 दिन से चल रहा है. जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 18 दिन हो गए हैं. शनिवार को दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा.
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. डल्लेवाल की सेहत को लेकर अंबाला के डीसी ने संगरूर के डीसी को लिखा है कि इसमें भी साजिश है.
पंधेर ने कहा कि सरकार हम पर डिजिटल आपातकाल थोपने की तैयारी कर रही है. हमारे सोशल मीडिया पेजों पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने हमारे खिलाफ प्रचार किया है।
फिर दिल्ली कूच का ऐलान
उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन की प्रगति पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से सरकार बेनकाब हो रही है. हमारी बात देश के गांव-गांव तक पहुंच रही है. जिसके कारण सरकार के नेता हमारे खिलाफ इस तरह के बयान दे रहे हैं.
पंधेर ने कहा कि यदि रामचन्द्र जांगड़ा के पास कुछ तथ्य हैं तो उन्हें पेश करना चाहिए। हरियाणा की बेटियों के खिलाफ दिए गए बयानों की जांच एजेंसियां करें, नहीं तो सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को माफी मांगनी चाहिए। जेपी नड्डा को चाहिए कि वह रामचन्द्र जांगड़ा को पार्टी से बाहर निकालें।
उन्होंने सवाल किया कि किस संविधान के तहत पैदल चल रहे किसानों को रोका जा रहा है, यह सब संसद की संवैधानिक बहस में उठाया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अच्छी बात कही है कि सरकार को हमसे सीधे बात करनी चाहिए न कि किसानों पर बल प्रयोग करना चाहिए. हम दोनों मंचों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर चर्चा करेंगे और बयान देंगे, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि सरकार इन टिप्पणियों पर क्या करती है.
बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने पिछले हफ्ते दो बार दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस द्वारा गैस गोले दागे जाने के बाद मार्च वापस ले लिया गया था. किसानों ने दावा किया था कि पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोले से कई किसान घायल हो गए. उन्होंने पुलिस पर शांतिपूर्ण जत्थे के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
(For more news apart from Farmers Delhi Kooch Today again farmers march from Shambhu border to Delhi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)