AirIndia Flight News:जयपुर-दुबई फ्लाइट में तकनीकी खराबी;अहमदाबाद हादसे के बाद 2 महीने में 5 उड़ानें रद्द,सुरक्षा पर सवाल

Rozanaspokesman

देश

पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को सूचना देकर फ्लाइट को एक बार फिर टैक्सी-वे से एप्रन एरिया में पहुंचाया।

5 flights canceled in 2 months after Ahmedabad accident news in hindi

Air India Flight News: जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को दो फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई फ्लाइट में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई, जबकि इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट पुणे से विमान के नहीं पहुंचने के कारण रद्द हुई।(5 flights canceled in 2 months after Ahmedabad accident news in hindi ) 

अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी, जिसमें 241 यात्रियों और क्रू मेंबर सहित 270 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में केवल एक यात्री जीवित बचा था।"

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 सोमवार सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। टेक ऑफ से ठीक पहले पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को सूचना देकर फ्लाइट को एक बार फिर टैक्सी-वे से एप्रन एरिया में पहुंचाया।"

इंडिगो की मुंबई फ्लाइट भी रद्द

जयपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E - 5282 को भी आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E - 5282 को जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इंडिगो एयरलाइन का एयरक्राफ्ट निर्धारित वक्त पर पुणे से जयपुर नहीं पहुंच पाया।"

(For more news apart from 5 flights canceled in 2 months after Ahmedabad accident news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)