कर्नाटक के मंत्री ने अयोध्या मंदिर के लिए भेंट की चांदी की ईंट

Rozanaspokesman

देश

बेंगलुरु में मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भगवती सीता के लिए रेशम की साड़ी और भगवान राम व लक्ष्मण के लिए रेशम की शॉल भेंट की

karnataka minister presented silver brick for ayodhya temple

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री डॉक्टर सी.एन. अश्वथ नारायण की अगुवाई में 150 श्रद्धालुओं का एक दल बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचा और राम मंदिर के निर्माण में योगदान के लिए कर्नाटक के रामनगर जिले से लाई गई चांदी की ईंट भेंट की।

बेंगलुरु में मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भगवती सीता के लिए रेशम की साड़ी और भगवान राम व लक्ष्मण के लिए रेशम की शॉल भेंट की गई। उच्च शिक्षा एवं आईटी/बीटी विभाग के मंत्री नारायण रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। बयान में कहा गया है, “मंत्री नारायण ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और राम जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारियों को दान की पेशकश की।”

बयान में कहा गया है कि कर्नाटक मूल के पुजारी गोपाल भट और उनके सहयोगियों ने चांदी की ईंट, रेशम की साड़ी और शॉल की पूजा की।

बयान में कहा गया है कि पुजारियों ने भी अयोध्या की मिट्टी श्रद्धालुओं को सौंपी। मंत्री नारायण ने कहा कि मिट्टी को रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा ले जाकर वहां की मिट्टी में मिलाया जाएगा।