BBC की डॉक्यूमेंट्री देख बोले ब्रिटिश सांसद, 'मेरा खून खौल गया है '' BBC को दी ये सलाह..

Rozanaspokesman

देश

रॉबर्ट ब्लैकमैन ने मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के बाद BBC के दफ्तरों में कराए जा रहे इनकम टैक्स सर्वे को 'बदले की कार्रवाई' मानने से भी इनकार कर दिया.

British MP said after watching BBC documentary, "My blood has boiled", gave this advice to BBC..

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद ब्रिटेन के एक सांसद का बयान सामने आया है.  यह बात खुद ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ने कही है। यूनाइटेड किंगडम के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन का कहना है कि पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री 'India: The Modi Question' अपमानजनक है, साथ ही उन्होंने इसे प्रोपेगेंडा का एक रूप भी बताया।  ब्लैकमैन ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री ऐसे संकेतों से भरी है जो पीएम मोदी की नकारात्मक छवि बनाते हैं. 

ब्लैकमैन ने BBC को सलाह दी है कि उन्हें इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए.

रॉबर्ट ब्लैकमैन ने कहा कि BBC की डॉक्यूमेंट्री के दोनों हिस्सों को देखकर मेरा खून खौल उठा. मुझे लगता है कि BBC, जो यूके सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, को इस तरह के मानहानिकारक कृत्यों में शामिल नहीं होना चाहिए। भारत सरकार को यह तय करने का अधिकार है कि भारत में क्या दिखाना है और क्या नहीं।

रॉबर्ट ब्लैकमैन ने मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के बाद BBC के दफ्तरों में कराए जा रहे इनकम टैक्स सर्वे को 'बदले की कार्रवाई' मानने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत में BBC के कार्यालयों पर आईटी के छापे का इस (वृत्तचित्र) से कोई लेना-देना है।

बता दें कि ब्रिटिश सांसद ने खुलकर पीएम मोदी का समर्थन किया है  और उनकी तारीफ भी की.  ब्लैकमैन ने कहा कि उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। इसके साथ ही ब्रिटेन-भारत के व्यापारिक संबंध भी मजबूत हो रहे हैं, जो भविष्य में और भी बेहतर होंगे। ब्लैकमैन ने राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से मुलाकात के दौरान यह बात कही।