जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश नाकाम, आतंकवादी ढेर
सुरक्षाबलों जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक साजिश नाकाम कर दी।
Jammu and Kashmir: Infiltration bid foiled by security forces in Kupwara ((Photo Credit:फाइल फोटो )
श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षाबलों जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक साजिश नाकाम कर दी और एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में सीमापार से कुछ आतंकियों के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी .
पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘एक रात पहले कुपवाड़ा पुलिस से मिली विशेष सूचना के आधार पर सेना एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ कर रहे एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने इस दौरान एक घुसपैठिए को मार गिराया।’’ पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है