Unemployment Rate: साल की पहली तिमाही में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर घटकर 6.7% पर पहुंची
जनवरी-मार्च 2024 यानी मार्च तिमाही के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 6.7 प्रतिशत रही है.
Unemployment Rate: 2024 की पहली तिमाही में देश के शहरी इलाकों में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी-मार्च 2024 यानी मार्च तिमाही के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 6.7 प्रतिशत रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 6.8 प्रतिशत थी। नेशनल सेंपल सर्वे आफिस (एनएसएसओ) ने 22वें आवधिक श्रम बल सर्वे (पीएलएफएस) के डाटा के हवाले से यह जानकारी दी है।
बता दे कि बेरोजगारी दर के रूप में कुल श्रम बल में बेरोजगार लोगों को परिभाषित किया गया है। डाटा के अनुसार, अप्रैल-जून 2023 और जुलाई सितंबर 2023 तिमाही के दौरान बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी। अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान यह घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई थी।
Punjab Weather Update: पंजाब में भीषण गर्मी की मार, अगले चार दिनों तक लू चलने की संभावना
महिलाओं में बेरोजगारी दर 8.5%
पीएलएफएस डाटा के अनुसार, इस वर्ष जनवरी- मार्च के दौरान शहरी क्षेत्र में 15 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र की महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर घटकर 8.5 प्रतिशत रही है, जो 2023 के दौरान समान अवधि में 9.2 प्रतिशत थी।
(For more news apart from Unemployment Rate Declines To 6.7 Percent In India's Urban Areas, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)