प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की दीं शुभकामनाएं, साझा किया नया गरबा

Rozanaspokesman

देश

गुजरात में खासतौर पर नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य किया जाता है।

photo

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के मौके पर उनके द्वारा लिखा एक ‘गरबा’ साझा किया और इस पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गरबा वीडियो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘नवरात्रि के पावन अवसर पर, मुझे पिछले सप्ताह लिखा एक गरबा साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की यह धुन सभी को सराबोर करें। मैं इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।’’

गुजरात में खासतौर पर नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य किया जाता है। लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी।’’ नवरात्रि पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। इसके बाद दशहरे का त्योहार आता है।