‘ऑपरेशन अजय’ के तहत तेल अवीव के लिए अपनी दूसरी उड़ान संचालित करेगी स्पाइसजेट
एयरलाइन का विमान ए340 रविवार को दिल्ली से तेल अवीव के लिए रवाना होगा और यह सोमवार सुबह लौटेगा।
SpiceJet to operate its second flight to Tel Aviv under 'Operation Ajay'
New Delhi: स्पाइसजेट ने कहा है कि वह रविवार को राष्ट्रीय राजधानी से तेल अवीव के लिए अपनी दूसरी उड़ान संचालित करेगी। इजराइल-हमास संघर्ष के बाद यह स्पाइसजेट द्वारा ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए संचालित की जाने वाली दूसरी उड़ान होगी।
एयरलाइन का विमान ए340 रविवार को दिल्ली से तेल अवीव के लिए रवाना होगा और यह सोमवार सुबह लौटेगा। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट की पहली उड़ान इजराइल से 320 भारतीय यात्रियों के साथ आज सुबह 8.10 बजे दिल्ली पहुंची।’’ इजराइल-हमास युद्ध के बीच एअर इंडिया और स्पाइसजेट शुक्रवार से तेल अवीव आने-जाने वाली चार उड़ानें संचालित कर चुकी हैं।