Randhir Jaiswal News: विदेश मंत्रालय ने कहा यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूसी सेना में लड़ रहे 12 भारतीय मारे गए, 16 लापता

Rozanaspokesman

देश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत रूस में रह गए लोगों की रिहाई और स्वदेश वापसी की मांग कर रहा है।

12 Indians fighting in Russian army killed in clash with Ukraine news in hindi

Randhir Jaiswal News In Hindi: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में रूस के लिए लड़ने वाले कुल 126 भारतीयों में से 12 की मौत हो गई है, जबकि 16 भारतीय लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 96 वापस आ गए हैं और 18 अभी भी भारत लौटने वाले हैं।

रूसी सेना में अग्रिम मोर्चे पर लड़ते हुए शहीद हुए केरल के 32 वर्षीय बिनिल बाबू की मौत पर विदेश मंत्रालय ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा, "हमारा दूतावास रूसी अधिकारियों के संपर्क में है ताकि उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत वापस आ सके।" 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत रूस में रह गए लोगों की रिहाई और स्वदेश वापसी की मांग कर रहा है।

(For more news apart from 12 Indians fighting in Russian army killed in clash with Ukraine News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)