अब CISF में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए भी 10% आरक्षण घोषणा, फिजिकल टेस्ट में भी छूट

Rozanaspokesman

देश

मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी उनके लिए ऐसा ही कदम उठाया था।

Now in CISF also 10% reservation for former firemen, relaxation in physical test

New Delhi: केंद्र सरकार (Central Government) ने अग्निवीर में शामिल होनेवाले के लिए एक नै घोषणा की है। अब BSF के बाद CISF में भी खाली पदों पर पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी उनके लिए ऐसा ही कदम उठाया था।

आयु और फिजिकल टेस्ट में भी छूट 

बता दें कि मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी अधिसूचना जारी की है जो इस पर निर्भर करेगी कि वह अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के। पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 के तहत बनाए गए नियमों में संशोधन के बाद एक नोटिफिकेशन के माध्यम से यह घोषणा की गई थी. नोटिफिकेशन में कहा गया है, "सीआईएसएफ में 10 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व-अग्निवरों के लिए आरक्षित होंगी."  अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक और अन्य बैचों के उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छुट दी जाएगी।