खुद को PMO का अधिकारी बताकार ठग ने ली Z+ सिक्योरिटी, लक्जरी होटल में रहा , ऐसे हुआ गिरफ्तार

Rozanaspokesman

देश

ठग ने  Z+ सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ एसयूवी की भी सुविधाएं ली थीं। वे हमेशा फाइव स्टार होटलों में ठहरते थे।

Posing as PMO officer, thug took Z+ security, stayed in luxury hotel, got arrested

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने  PMO का अधिकारी होने का दावा किया केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। कमाल की बात ये हैं कि किसी को भनक भी नहीं लगी कि वह एक ठग है. गुजरात के रहने वाले इस शख्स का नाम किरण भाई पटेल है. वह खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं इस ठग ने  Z+ सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ एसयूवी की भी सुविधाएं ली थीं। वे हमेशा फाइव स्टार होटलों में ठहरते थे।

पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो यह अधिकारी फर्जी निकला। उसे 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन इसे गुप्त रखा गया । पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया। ठग ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने पीएचडी की है। हालांकि पुलिस उसकी डिग्री की भी जांच कर रही है। किरण पटेल (ठग) ने पहली बार फरवरी में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया। ठग ने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के कई वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए हैं। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी नजर आ रहे हैं.


खबरों के मुताबिक, किरण पटेल ने गुजरात से और पर्यटकों को लाने के तरीकों पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसी द्वारा पुलिस को बदमाश के बारे में अलर्ट किया गया था। इसके बाद ही उन पर कड़ी नजर रखी गई। जब वह दोबारा जम्मू-कश्मीर गए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। किरण पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.