श्रीलंका: सड़क हादसे में भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला की मौत, बेटी घायल

Rozanaspokesman

देश

हेम्मथगामा के दारा वांगुवा में यह हादसा हो गया।

Sri Lanka: Indian-origin Australian woman killed, daughter injured in road accident

कोलंबो :  भारतीय मूल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की सोमवार को यहां एक सड़क हादसे में मौत हो गयी और उसकी बेटी समेत दो लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये। ‘कोलंबो पेज’ समाचार पोर्टल के अनुसार प्रकाश सरिता देवी (67) दो लोगों के साथ कार से जा रही थीं, तभी हेम्मथगामा के दारा वांगुवा में यह हादसा हो गया।

पुलिस ने कहा कि वट्टला निवासी कार चालक और देवी की 30 वर्षीय बेटी हादसे में घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवी की पहचान सिडनी, ऑस्ट्रेलिया की नागरिक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार की वजह से कार चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से फिसलकर लुढ़कते हुए ढलान से नीचे गिर गयी।