Opposition Meeting in Bengaluru: आज की बैठक में शामिल नहीं होंगे ममता बनर्जी और शरद पवार

Rozanaspokesman

देश

दोनों कल की बैठक में शामिल होंगे। 

photo

New Delhi: 2024 में भाजपा को मुंह के बल गिराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आज से शुरू हो रही है। यहां विपक्षी पार्टियों की दो दिवसीय बैठक होनी है. इसमें 26 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं अब खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। दोनों कल की बैठक में शामिल होंगे। 

आपको बता दें कि पिछली बार 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक की अगुवाई बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की थी, लेकिन इस बार इस बैठक के केंद्र में कांग्रेस रहेगी. बैठक बेंगलुरु में ही आयोजित की गई है. खास बात यह है कि पिछली बैठक में कांग्रेस की और से जहां राहुल गांधी शामिल हुई थे, वहीं इस बार मीटिंग की कमान सोनिया गांधी थामी हैं.