Air India Flight News: ग्वालियर में एयर इंडिया फ्लाइट की खतरनाक लैंडिंग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Rozanaspokesman

देश

लैंडिंग के समय विमान रनवे को टच करते ही झटका खाने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

Dangerous landing of Air India flight in Gwalior news in hindi

Gwalior Air India Flight News in Hindi: ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया (Gwalior Air India Flight) की एक फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा टल गया। बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही इस फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान जोरदार झटके लगे, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को दोबारा टेकऑफ कराया और दूसरे प्रयास में सुरक्षित लैंडिंग कराई। इस फ्लाइट में 160 यात्री सवार थे। (Gwalior Air India Flight News in Hindi) 

ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया। विमान बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहा था और दोपहर 2:30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचा। लैंडिंग के समय विमान रनवे को टच करते ही झटका खाने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

यात्रियों ने बताया कि विमान की दाहिनी विंग का एक हिस्सा ठीक से नहीं खुला, जिससे विमान की गति नियंत्रित नहीं हो पाई। यात्रियों के अनुसार, विमान की गति बहुत तेज थी और लैंडिंग बिल्कुल भी स्मूथ नहीं हुई।

एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल
ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट की खतरनाक लैंडिंग के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखित शिकायत दी और एयर इंडिया से जवाब मांगा। यात्रियों ने मांग की है कि इस घटना की जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

इस घटना ने एयर इंडिया की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर एके गोस्वामी ने कहा कि पहली बार लैंडिंग में दिक्कत आने पर एयर इंडिया की बोइंग की दोबारा लैंडिंग सुरक्षित तरीके से कराई गई। हालांकि, इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति जरूर बन गई थी। हालांकि एयर इंडिया पहले से अहमदाबाद हादसे को लेकर आलोचना झेल रही है। 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 242 यात्रियों की मौत हुई थी।

(For more news apart from Dangerous landing of Air India flight in Gwalior news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)