भारत-इथियोपिया रिश्तों में नया अध्याय,PM मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’से नवाजा गया
प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया गया.
PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया दौरे के दौरान वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’से सम्मानित किया गया। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मिलना भारत-इथियोपिया संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह सम्मान इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया।
'ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान': पीएम मोदी
इथियोपिया में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता से ग्रहण करता हूं. यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया. मुझे ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया के रूप में, इस देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है. विश्व की अति-प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना, मेरे लिए बहुत गौरव की बात है.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्हें प्रेमपूर्वक इथियोपिया आने का निमंत्रण दिया गया था, जिसे वह अस्वीकार नहीं कर सके।
'हम इथियोपिया के साथ मिलकर आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे समय में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो दूरदर्शिता और विश्वास पर आधारित हों। भारत इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का सृजन भी करे।
जॉर्डन से अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रीय महल में औपचारिक स्वागत किया गया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से इथियोपियाई नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।
सोशल मिडीया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि यह किसी विदेशी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 28वां सर्वोच्च सम्मान है, जो दुनिया में भारत की बढ़ती साख को दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत और इथियोपिया की दोस्ती में एक अहम मील का पत्थर रहेगा।
दो दिवसीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिन के दौरे पर इथियोपिया पहुंचे, जहां उनका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा को भारत और इथियोपिया के बीच राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(For more news apart from PM Modi conferred with Ethiopia’s highest honour by PM Abiy Ahmed of Ethiopia news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)