NEET Result 2024 Controversy: अगर 0.01% भी किसी की खामी पाई गई तो..., NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में SC सख्त

Rozanaspokesman

देश

सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर 0.01% भी किसी की खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे.

Supreme Court strict in NEET exam irregularities case news in hindi

NEET Result 2024 Controversy: NEET परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षाविद नितिन विजय समेत एक दूसरी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई। सुनवाई के दौरान आज भी कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनटीए को नोटिस जारी कर धांधली के मामले में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी ।

सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर 0.01% भी किसी की खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे. कोर्ट ने कहा हम छात्रों की मेहनत को समझते है. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को कहा, "कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए ज्यादा हानिकारक होगा।

बता दे कि मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने की.  याचिकाकर्ता नितिन विजय का कहना है कि 20 हज़ार छात्रो ने नीट एक्जाम में गड़बड़ी को लेकर चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत अपनी शिकायत दी है।  याचिका में पेपर लीक और गड़बड़ी का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि परीक्षा में धांधली हुई है, इसलिए परीक्षा की जांच हो।

(For more news apart from  Supreme Court strict in NEET exam irregularities case news in  hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)