बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन का ऐलान: 2024 में 'INDIA ' बनाम 'NDA
26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन' रखा है.
बेंगलुरु: अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कड़ी चुनौती देने की कोशिश में 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन' रखा है.
मुंबई में होगी अगली बैठक
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमारे गठबंधन का नाम 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA )' होगा. सभी ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया है.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी. खड़गे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव अभियान के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक संयुक्त सचिवालय स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''देश और इसके लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए हमने अपने मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियां जैसे ईडी, सीबीआई आदि को तबाह कर चूका है। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इससे पहले हमारी मुलाकात पटना में हुई थी, जहां 16 दल मौजूद थे. आज की बैठक में 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया. इसे देखते हुए एन.डी.ए 36 दलों के साथ बैठक कर रहा है . मैं नहीं जानता कि वे कौन सी पार्टियाँ हैं। क्या वे पंजीकृत भी हैं या नहीं? सारे मीडिया पर मोदी का नियंत्रण है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा"। गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि हम एक समन्वय समिति बना रहे हैं. मुंबई की बैठक में ये 11 नाम तय होंगे. इसके बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी.
यह NDA और INDIA के बीच की लड़ाई है: राहुल गांधी
बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह हमारी दूसरी बैठक है। यह लड़ाई बीजेपी और उसकी विचारधारा के खिलाफ है।" राहुल गांधी ने कहा, "वे देश पर हमला कर रहे हैं। बेरोजगारी फैल रही है। देश की सारी संपत्ति चुने हुए लोगों के हाथों में जा रही है और इसलिए जब हम बात कर रहे थे, तो हमने खुद से सवाल पूछा कि लड़ाई किसके बीच है?"
उन्होंने आगे कहा, "यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा है। यह देश की आवाज की लड़ाई है और इसलिए इसे 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन' का नाम दिया गया है।" इसका मतलब है INDIA "। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है। नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच लड़ाई है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच है। जब कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है।’’
हम यहां अपने लिए नहीं बल्कि देश को नफरत से बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, '9 साल पहले इस देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत दिया था. इन सालों में उन्हें देश के लिए बहुत कुछ करने का मौका मिला, लेकिन इन 9 सालों में उन्होंने एक भी क्षेत्र में ऐसा नहीं किया, जिससे हम कह सकें कि प्रगति हुई है.''
केजरीवाल ने कहा, ''हर सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. अगर आप सेकेंड क्लास रेलवे टिकट लेकर यात्रा करते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि चार-पांच साल पहले रेलवे अच्छी तरह से चल रही थी, लेकिन आज बर्बाद हो गई है. उन्होंने बर्बाद कर दिया'' अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया, रेलवे को बर्बाद कर दिया, सभी हवाई अड्डों को बेच दिया, विमानों को बेच दिया... उन्होंने कहा, "आज देश का हर व्यक्ति पीड़ित है. युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणियां सभी पीड़ित हैं. आज 26 पार्टियां अपने लिए इकट्ठा नहीं हुई हैं. जिस तरह से देश में नफरत फैलाई जा रही है. देश को इससे बचाना है.''
क्या भाजपा वाले INDIA को चुनौती देगी? : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''आज की बैठक सकारात्मक रही. हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं...एनडीए वाले INDIA को कौन चुनौती देंगे ? क्या बीजेपी को INDIA चुनौती देगी? हमें भारत को बचाना है, हमें देश को बचाना है...भारत जीतेगा, INDIA जीतेगा, देश जीतेगा, बीजेपी हारेगी''.
वहीं, शिवसेना (उद्धव) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी बैठक सफल रही और यह लड़ाई हमारे परिवार के लिए नहीं है, बल्कि देश हमारा परिवार है.