मणिपुर में 2 हफ्ते की शांति के बाद फिर हिंसा, 3 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

देश

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच 3 मई को हिंसा भड़क उठी थी, जो आज भी जारी है.

3 killed in fresh incident of violence in Manipur (File Photo)

इंफाल: मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे उखरूल के लिथान के पास थोवई कुकी गांव में फायरिंग हुई. गांव में गोलीबारी के बाद तीन लोगों के शव मिले.

कुकी समुदाय के संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के एक प्रवक्ता ने कहा, मतैई लोगों के हमले में मारे गए लोगों में जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेनसोन बाइते (24) शामिल थे। अधिकारियों के मुताबिक, तीन शवों पर तेज चाकू से हमले के निशान हैं और उनके पैर भी कटे हुए पाए गए हैं.

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच 3 मई को हिंसा भड़क उठी थी, जो आज भी जारी है. इस हिंसा में करीब 160 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी ओर, सी.बी.आई ने मणिपुर हिंसा मामलों की जांच के लिए 53 अधिकारियों की सूची तैयार की है। इनमें 29 महिलाएं भी शामिल हैं.