Baba Ramdev: बाबा रामदेव का विवादित बयान; मुसलमान मजदूरी का 6% दान करते हैं, हिंदू 1% भी देने में हिचकिचाते हैं...
बाबा रामदेव ने कहा- मुसलमान अब टेक्निकल काम करने लग गए हैं। मुसलमान की मजदूरी अब 500 से 1 हजार रुपए हो गई है।
Baba Ramdev's Controversial Statement News in Hindi: बाबा रामदेव के बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय की दानशीलता की तुलना हिंदू समुदाय से की है। उनके अनुसार, मुसलमान अपनी मजदूरी का 6% हिस्सा दान करते हैं, जबकि हिंदू 1% भी दान करने में हिचकिचाते हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, कुछ लोग उनकी बात से सहमत होते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अन्य उनकी आलोचना कर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा- मुसलमान अब टेक्निकल काम करने लग गए हैं। मुसलमान की मजदूरी अब 500 से 1 हजार रुपए हो गई है। एक सौ और एक हजार रुपए कमाने वाला हर मुसलमान उस मजदूरी से 6% हिस्सा पहले ही निकाल लेता है। वह कहता है कि इस पर मेरा अधिकार नहीं है। वह मदरसे-मस्जिद में जकात देता है। वहीं भारतीय हिंदू से अगर 1% भी काट लो, तो वह कह देता है कि वह गरीब है।
उन्होंने कहा- सारे अमीर हिंदू गरीब होने वाले हैं। जो गरीब दान देते हैं वही अमीर होने वाले हैं। बाबा रामदेव ने ये बात सीकर के रैवासा धाम में चल रहे 9 दिवसीय ‘सियपिय मिलन महोत्सव’में कही।
बाबा रामदेव ने रैवासा धाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य का हवाला देते हुए कहा- जो कोई ब्राह्मण शराब सिगरेट पीता है, वह सूअर बनकर पैदा होता है। यह बात महाराज जी ने कह दी तो बखेड़ा नहीं हुआ। अगर हमारे जैसे कोई कह देते तो हमारे पुतले जल जाते। मंच पर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और अन्य साधु-संत मौजूद थे।
बाबा रामदेव के बयान पर प्रतिक्रिया
बाबा रामदेव के इस बयान पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ लोगों ने उनकी बात को सही ठहराया है, जबकि अन्य ने उनकी आलोचना की है। यह बयान एक नए विवाद को जन्म दे सकता है, जिसमें सांप्रदायिकता और दानशीलता के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
बाबा रामदेव के अन्य विवादित बयान
बाबा रामदेव पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि मुसलमानों को नमाज पढ़ने के बाद भी अपने मनमुताबिक काम करने की आजादी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि मुस्लिम देश इस्लाम का प्रचार करते हैं और परदेशी निधि से 3 लाख से अधिक मदरसे बनाए गए हैं।
(For more news apart from Baba Ramdev controversial statement on Muslims have now started doing technical jobs news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)