Railways News: ट्रेन टिकट कन्फर्म न होने पर भी कर सकेंगे AC में यात्रा, जानें रेलवे का प्लान

देश

फिलहाल देशभर में 10,000 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं. इसमें शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं।

You will be able to travel in AC even if the train ticket is not confirmed, know the plan of Railways

Railways News:  त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि उस समय कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है, 120 दिन पहले बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग शुरू हो जाती है

ऐसे में परिवार के साथ ट्रेन में सफर करने में दिक्कत हो रही है. इन यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी. वे लोग अनारक्षित टिकट पर एसी यात्रा का आनंद ले सकेंगे. जानिए रेलवे का प्लान-

फिलहाल देशभर में 10,000 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं. इसमें शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में रोजाना करीब 2 करोड़ यात्री सफर करते हैं. करीब 10 फीसदी यानी 20 लाख लोग रिजर्वेशन कराकर यात्रा करते हैं. पीक सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत देने की योजना बनाई है.

यात्रियों की संख्या के कारण अनारक्षित कोचों में एसी लगाने में दिक्कत आ रही थी। सभी मौजूदा एसी कोचों में यात्रियों की एक निश्चित संख्या होती है। 72 कोच फिक्स टिकट वाले और कुछ वेटिंग टिकट वाले। इस प्रकार उस क्षमता के एसी यात्रियों की संख्या के हिसाब से यह संख्या लगभग 80 है। अनारक्षित कोच फुल होने पर यात्रियों की संख्या 250 के आसपास रहती है। इसलिए कोच और एसी की क्षमता का मिलान जरूरी था। रेलवे लंबे समय से ऐसे अनारक्षित कोच बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

हाल ही में भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन में इस डिजाइन वाले कोच तैयार किए गए हैं. रेलवे इंजीनियरों के मुताबिक अनारक्षित कोचों में यात्रियों की क्षमता तय नहीं होती, इसलिए एक्सल लोड अधिकतम 270 यात्रियों की क्षमता के अनुसार रखा गया है, जबकि 15-15 यूनिट ए.सी. लगाए गए हैं, ताकि कोच पूरी तरह से ठंडा रहे जिस तरह से हम अभी मेट्रो से यात्रा करते हैं, पूरी क्षमता से। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. भविष्य में इसी कॉन्सेप्ट पर अनारक्षित कोच डिजाइन किए जाएंगे।

(For more news apart fromYou will be able to travel in AC even if the train ticket is not confirmed, know the plan of Railways, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)