Dubai Visa News: खुशखबरी! अब भारतीयों को दुबई जाने के लिए नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत, बस आपके पास होनी चाहिए ये एक चीज़
.यह वीजा 14 दिनों के लिए वैध होगा।
Now Indians will not need visa to go to Dubai Latest News In Hindi: भारत में त्योहारों का महीना चल रहा है. कुछ ही दिनों में दिवाली और फिर छठ पूजा की धूम होगी वहीं इस बीच भारतीयों के लिए और एक और खुशखबरी है. भारतीयों को अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई समेत कई अन्य शहरों में जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी. जी हां, भारतीयो को अब दुबई जाने के लिए वीजा के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। UAE भारतीय नागरिकों को अब वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देने जा रही है.यह वीजा 14 दिनों के लिए वैध होगा।
UAE में भारतीय उच्चायोग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नागरिक अब सिर्फ साधारण पासपोर्ट पर ही UAE में प्रवेश के कर सकते हैं. हालांकि UAE ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं, तो चलिए आपको इसकी जानकारी देते हैं.
आपको बता दे कि जिन भारतीय नागरिकों के पास किसी दूसरे देशों का जैसे अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के किसी देश द्वारा जारी कम से कम 6 महीने का वैध वीजा, निवास या ग्रीन कार्ड है, उसे यह सुविधा मिल सकती है। ऐसे नागरिक 14 दिनों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ ले सकेंगे, जिसे जरूरत पड़ने पर समान अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। यूएई कानून के मुताबिक, निर्धारित शुल्क का भुगतान करने पर आपको 60 दिनों के लिए वीजा मिलेगा, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
भारतीय नागरिकों को इन देशों से भी मिलती है वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा
मौजूदा समय में भारत के नागरिकों को 57 देशों की यात्रा के लिए वीजा मुक्त या फिर वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है।
जापान, दक्षिण कोरिया, UAE के अलावा फिजी, इंडोनेशिया, ईरान, जमाइका, जॉर्डन, नाइजीरिया और कतर में भारतीय नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, भूटान, डोमिनिका, सर्बिया, अल्बानिया, जमैका, कंबोडिया, मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस, मेडागास्कर, तंजानिया, जिम्बाब्बे और ट्यूनिशिया जैसे देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं।
(For more news apart from Now Indians will not need visa to go to Dubai Latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)