श्रद्धा की ये तस्वीर बयां करती है उसका दुख , आफताब की हैवानित का एक और सबूत
आफताब कितना बड़ा साइको है इसके कई सबूत हमारे सामने है। हुए आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखने जा रहे है जो आफताब की हैवानित का और बड़ा...
New Delhi: श्रद्धा मर्डर केस ने आज पुरे देश को हैरान कर दिया है कि कैसे कोई इतना क्रूर हो सकता है। हैवानियत की ये एक सच्चाई है जो लोगों का दिल दहला देती है। श्रद्धा जिसने आफताब के लिए अपने माता पिता तक को छोड़ दिया उसने उसके 35 टुकड़े कर दिए।
आफताब कितना बड़ा साइको है इसके कई सबूत हमारे सामने है। हुए आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखने जा रहे है जो आफताब की हैवानित का और बड़ा सबूत बन जाता है।
श्रद्धा की ये तस्वीर सोचने पर अजबुर कर देती है कि श्रद्धा आफताब के साथ अपना रिस्ता किस तरह डर के साये में निभा रही थी। वो आफताब कुरुरता को सह रही थी। इस तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर चोटे दिखाई दे रही है। श्रद्धा फिर भी मुस्कुरा रही है। शायद इसलिए की वो आफताब को दिल से प्यार करती थी और वो ये आशा करती थी कि आफताब उसे प्यार करता है और एक न एक दिन वो सुधर जायेगा , उनके बिच सब कुछ ठीक हो जायेगा।
अधूरी रह गई श्रद्धा की ख्वाइस :
श्रद्धा आफताब से प्यार करती थी और उसके साथ अपने खूबसूरत भविष्य को देखती थी. पर श्रद्धा के ये सपने अधूरे ही रह गए क्योंकि उसने जिसके साथ अपने सुनहरे भविष्य को देखा उसने ही उसके 35 टुकड़े कर दिए।
पुलिस के पास सबूत नहीं :
आफताब ने जिस चालाकी से श्रद्धा की हत्या कर उसे अंजाम दिया है कि पुलिस के लिए सबूत जुटा पाना मुश्किल हो गया है। इस केस में आफताब अपनी बातों से बार बार पलट जा रहा है। या यु कहे की पुलिस को गुमराह कर रहा है। इस केस में पुलिस के पास कई तरह की चुनौतियां है जिससे उन्हें सबूत निकालने है। श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स, मर्डर वेपन और मोबाइल की तलाश अभी तक जारी है। जो बॉडी पार्ट्स मिले हैं, उनमें यह पुष्टि बाकी है कि वो श्रद्धा के ही हैं।
क्या श्रद्धा को मिलेगा इंसाफ :
अभी तक पुलिस इस पुरे मामले की जाँच में जुटी हुई है। हत्या आज से 6 महीने पहले हुई जिसके चलते सबूत इकठ्ठा कर पाना मुश्किल है। श्रद्धा के पुरे बॉडी पार्ट्स भी अभी तक नहीं मिले है और जो मिले है वो श्रद्धा के ही है ये अबतक साबित नहीं हुए है। अबतक उसकी जाँच चल रही है। आफताब ने भले ही पुलिस के सामने ये कुबूला है की उसने श्रद्धा की हत्या की हैं लेकिन अगर वो अदालत में ये बात नहीं मानता है तो बड़ी मुश्किल आ सकती है।